बक्सर, मई 30 -- होगी कार्रवाई लोन नहीं चुकाने पर नियमानुसार हो सकती है जेल सभी आयुक्त को बकायदरों का लिस्ट दे दिया गया बक्सर, हमारे संवाददाता। बैंक से ऋण लेने के बाद उसे चुकता नहीं करने वाले बकायदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बिहार ग्रामीण बैंक ने 46 सौ बकाएदारों को चिन्हित कर पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट (पीडीआर) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ऋण की राशि लेकर वापस नहीं करने वाले तीन सौ बकायदारों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट निकाला है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की ओर से सभी प्रमंडलीय आयुक्त को बकायदरों का लिस्ट दे दिया गया है। ताकि निर्धारित 2 जून से इन सभी की गिरफ्तारी की जा सके। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यदि निर्धारित तिथि से पूर्व बकायेदार अपना ऋण जमा कर देते है उस परिस्थिति में उनके विरूद्ध कार्रवाई नही...