गिरडीह, जून 17 -- खोरीमहुआ। ऋण दिलाने का लालच दिया और बीमा करने के नाम पर महिलाओं से हजारों रुपए की ठगी कर फरार हो गया। इस संबंध में महिलाओं ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के महेशमरवा गांव का है। स्थानीय निवासी देवंती देवी पति उमेश कुमार राणा ने आवेदन देकर बताया कि उसके गांव में खुद को हजारीबाग निवासी बताकर संतोष कुमार 35 युवक आया। उसने अपने आप को फाइनेंसकर्मी बताया। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। कहा कि उसने ग्रुप ऋण देने का लालच दिया और तेरह महिलाओं से आधार कार्ड ले लिया। इस दौरान उन दोनों ने ऋण पास हो जाने का झांसा देकर ऋण दिए बिना महिलाओं से कुल 54 हजार की उगाही कर ली तथा घोड़थंबा चलने को कहा। बताया कि वे सभी महिलाएं टेम्पो से जा रही थी जबकि उक्त दोनों व्यक्ति बाइक संख्या जेएच-02बीए 8761 से ...