फिरोजाबाद, सितम्बर 21 -- मैनपुरी निवासी एक महिला को ऋण दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के विरोध करने पर युवक उसे मार्ग में ही छोड़ गया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना सिरसागंज में मुकदमा दर्ज कराया है। हाजीपुर सैमरी करहल मैनपुरी निवासी महिला का कहना है कि उन्हें पवन नाम के व्यक्ति ने ऋण दिलाने की बात कही। इसके बाद ऋण दिलाने के बहाने महिला को पवन ने करहल चौराहा सिरसागंज बुलाया। महिला का आरोप है कि वहां से यह दिहुली आ गए तथा महिला से ऋण के नाम पर सभी अभिलेख एवं फोन नंबर ले लिया। पवन ने महिला से कहा कि उसकी मशीन विराच में रखी हुई है तथा इसके लिए वह महिला को अपने साथ ले गया। आरोप है कि मार्ग में पवन ने महिला के साथ में छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने महिला को रास्ते में ही उतार ...