रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- किच्छा, संवाददाता। स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ऊर्जा निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि किच्छा क्षेत्र में लगभग दस हजार पांच सौ स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। शनिवार को ऊर्जा निगम की टीम जनता स्कूल वाली गली पंजाबी मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने गई थी। यहां स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम की मौजूदगी में टीम ने पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया। ऊर्जा निगम के एसडीओ गुरुरानी ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। लोगों को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए जागरूक किया गया है। मोबाइल में स्मार्ट मीटर ...