देहरादून, सितम्बर 17 -- देहरादून। ऊर्जा के निगमों में बुधवार को विश्वकर्मा दिवस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन मनाया गया। मुख्यालय पर पूजा पाठ के साथ भंडारे और वूक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व पटल के शिखर पर ले जाने को तत्पर हैं। उन्होंने घोषणा की है कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड के विकास का दशक होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी इस दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता पंकज चैहान, अधिशासी अभियन्ता प्रभाष डबराल, दीपेश रोहिल्ला, अभिषेक चैहान, हेमलता तिवारी, कंचन नौटियाल आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर यूजेवीएनएल में भी विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मांड का शिल्पी भी कहा जाता है। स...