साहिबगंज, जनवरी 13 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास की ओर से छह दिवसीय सोहराय पर्व का शुभारंभ मंगलवार से किया गया। सोहराय के पहले दिन मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाईन मैदान स्थित गोड् टंडी में प्रथम दिन का अनुष्ठान ऊम किया गया। इस दौरान गोड् टंडी में नायकी डोला किस्कु, जोगमांझी शिव मरांडी, मांझी बाबा शिखर मुर्मू, प्राणिक मदन मुर्मू ने परंपरागत तरीके से ऊम का पूजन कराया। इस पूजन के दौरान मुर्गे की बलि भी दी गई। बलि दिये गये मुर्गे को वहीं पर पका कर उसे प्रसाद रूप में ग्रहण किया और फिर कुछ देर तक गोड् टंडी में पारंपरिक नाच-गान किया गया। सोहराय के दुसरे दिन दूसरे को 'दाका', तीसरे दिन 'खुंटाव', चौथे दिन 'जाले' ,पांचवें दिन 'हाकू काटकोम' एवं छठे दिन यानि अंतिम दिन को सकरात या 'बेझा माहा' के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन में छ...