साहिबगंज, सितम्बर 11 -- साहिबगंज झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम के साहिबगंज आगमन पर राष्ट्रीय ऊमर वैश्य महासभा के झारखंड प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुरूवार को एक शिष्टमंडल मिला और ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं सदस्य नरेश वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा ऊमरवैश्य समाज को केन्द्र सरकार की पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं आयोग के सदस्य नरेश वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही इस आशय का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व में भी इस आशय का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था परंतु केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति नहीं दी थी। पुन: इस आशय का प्रस्ताव केंद्र सरकार...