रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी और असुरक्षित खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। जसपुर व गदरपुर क्षेत्र में की गई छापेमारी में टीम ने करीब 310 प्रतिष्ठानों की जांच की। इस दौरान दूध, तेल और मिठाइयों सहित कई खाद्य पदार्थों के 21 नमूने लिए गए। टीम ने कई दुकानों से अनाधिकृत रूप से बिक रहे सामान जब्त कर नष्ट कराया। अभियान की निगरानी सहायक आयुक्त व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की। अधिकारियों ने व्यापारियों और विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस या पंजीकरण के कोई भी खाद्य कारोबार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य बताया कि आमजन से अप...