पलामू, जनवरी 10 -- विश्रामपुर। ऊंटारी रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सीओ बासुदेव राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ एमएम प्रसाद ने वहां के अन्य लोगों के साथ संयुक्तरूप से किया। संचालन मिथलेश दुबे ने किया। मेले में स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान टीबी, मलेरिया, परिवार नियोजन सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। लोगों की मुफ्त जांच और दवा भी दिया गया। मेले में आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड भी बना कर पात्र लाभुकों के बीच वितरित किया गया। आयुष पद्धति से जुड़ी जानकारी भी लोगों को दी गई। मौके पर मलेरिया विभाग के विनोद तिवारी, बीडीएम रवि कुमार, एमटीएस, पंकज क...