नई दिल्ली, अगस्त 8 -- भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर टैरिफ वॉर को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर किसी देश ने अपना व्यवहार भारत की तरफ बदला है, तो हमारे देश को कई बातें सोचनी पड़ेंगी। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25+25 फीसदी यानी कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही ट्रंप रूसी तेल की खरीद पर भी भारत को घेर रहे हैं। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में थरूर ने कहा, 'जो कुछ चल रहा है वे चिंतित करने वाला है। एक देश जिससे हमारे रिश्ते नजदीकी थे। हम साथ काम कर रहे थे। अगर उस देश ने अपने व्यवहार को बदल लिया तो भारत को बहुत सी चीजें सोचनी पड़ेगी... शायद आने वाले 2-3 हफ्तों में हम वार्ता कर कोई रास्ता निकाल लें। भारत को भी अपने हितों को देखना पड़ेगा। हमें दूसरे द...