संवाददाता, दिसम्बर 26 -- धर्म रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह के सुपुत्रों की स्मृति में वीर बाल दिवस और गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर शुक्रवार को आयोजित कीर्तन समागम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास उन्हीं का बनता है जिनके मन में त्याग और बलिदान का भाव हो। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने स्वदेश और स्वधर्म के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की जो परंपरा स्थापित की, वही हमारी प्रगति का मार्ग है। सीएम योगी ने कहा कि जहांगीर ने गुरु अर्जुनदेव पर बर्बरता की लेकिन गुरु तेगबहादुर के तेज के सामने वह चल नहीं पाया। औरंगजेब खुद को हिंदुस्तान का बादशाह कहता था लेकिन उसकी कब्र कहां है कोई पूछने वाला नहीं है। दुष्ट औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर को चुनौती देकर भूल की थी। आज इस देश में औरंगजेब का नाम ले...