नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक बड़ा खुलासा आईपीएल के मीडिया राइट्स को लेकर किया है। ललित मोदी ने बताया है कि उन्होंने आईपीएल 2008 के पहले ही दिन ब्रॉडकास्टिंग के सारे नियम तोड़ दिए थे। आईपीएल के इतिहास का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। ब्रॉडकास्टिंग राइट्स आईपीएल के सोनी के पास थे, लेकिन ललित मोदी ने सारे नियमों को साइड में रखा और पहले मैच की व्यूवरशिप और आईपीएल को लोकप्रिय बनाने के लिए सभी न्यूज चैनल और दुनियाभर के स्पोर्ट्स चैनल्स के लिए टेलिकास्ट को फ्री कर दिया था। ललित मोदी, जो अब यूनाइटेड किंगडम में निर्वासित जीवन जी रहे हैं, पहले मैच के दर्शकों की संख्या को लेकर चिंतित थे। उन्होंने सोनी के विशेष प्रसारण अधिकारों को रद्द करने का फैसला किया, यह मानते हुए क...