मथुरा, दिसम्बर 19 -- थाना हाईवे के अंतर्गत गांव उस्फार में बंबे में शुक्रवार सुबह युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच में जुट गयी है। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। गांव उस्फार, हाइवे निवासी मुकेश (30) गुरुवार शाम सात बजे घर से निकल गया था। शुक्रवार सुबह आठ बजे खेत जा रहे ग्रामीणों को बंबे में शव दिखाई दिया। इसकी जानकारी होने पर मौके पर कुछ ही देर में लोगों का हुजूम लग गया। लोगों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मंडी समिति चंद्रवीर सिंह के साथ उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौ...