मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर। स्पिक मैके मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा आयोजित सारंगी वादन के कार्यक्रमों ने शहर के संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज और जैन कन्या इंटर कॉलेज पटेलनगर में मुंबई से पधारे विख्यात कलाकार उस्ताद फारूक लतीफ ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा का एहसास कराया। एसडी कॉलेज में उन्होंने राग नट में विलंबित एकताल और तीनताल में छोटा खयाल प्रस्तुत कर श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत के भाव-सौंदर्य में डुबो दिया। कार्यक्रम का समापन राग देश में वंदे मातरम् की प्रस्तुति से हुआ, जिस पर तालियां गूंज उठीं। प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने दीपप्रज्जवलन कर कलाकारों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। उधर, सोमवार को ही जैन कन्या इंटर कॉलेज में उस्ताद लतीफ ने राग सारंग और...