चंदौली, दिसम्बर 28 -- इलिया, हिन्दुसतान संवाद। इलिया क्षेत्र के उसरी शाहपुर गांव का मुख्य संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ जाने से मार्ग पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन बेहद कठिन और जोखिम भरा हो गया है। यह उसरी शाहपुर के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों और बाजारों को जोड़ता है। सड़क की खराब हालत के कारण रोजमर्रा के आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग खराब होने से खासकर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और मरीजों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। बाइक तथा साइकिल सवार अक्सर फिसलकर गिर जा रहे हैं। वहीं चारपहिया वाहन भी हिचकोले खाते हुए गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो ज...