गुरुग्राम, जुलाई 13 -- टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की सबसे अच्छी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने कई दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि राधिका ने हार मान ली थी। वह अपने माता-पिता की पाबंदियों के आगे झुकने को तैयार थी। लेकिन, उसके पिता का दिमाग खराब हो गया था। हिमांशिका सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि 25 साल की राधिका अपनी मौत से पहले के दिनों में अपने माता-पिता की मांगों के आगे झुकने के लिए तैयार थी। उसने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "राधिका मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी। दो दिन पहले ही मैं उसके अंतिम संस्कार के समय खड़ी थी। मैं उस अकल्पनीय घटना को समझने की कोशिश कर रही थी कि वह अब इस दुनिया में नहीं रही। उसका जीवन उससे सबसे क्रूर और हृदयविदारक तरीके से छीन लिया गया। उसकी हत्या उसके अपने पिता ने की। एक ऐसे व्यक्ति ने जिसे उसकी रक्षा करनी ...