इंदौर, जून 11 -- शादी के महज 10 दिन बाद पति को खौफनाक मौत देने के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम हनीमून हीं बल्कि हत्या के लिए ही राजा को लेकर शिलॉन्ग पहुंची थी। मर्जी के खिलाफ हुई इस शादी से सोनम खुश नहीं थी और इसलिए वह राजा को अपने करीब आने से भी लगातार रोक रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राजा को अपने करीब आने से रोकने के लिए ही उसने कामाख्या देवी के दर्शन की शर्त रख दी थी। सोनम शादी के बाद महज 4 दिन ही ससुराल में राजा के साथ रही। इसके बाद वह मायके चली गई। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सोनम ने ससुराल में रहते हुए अपने प्रेमी राज को मैसेज किया था कि राजा का संपर्क बनाना उसे पसंद नहीं है। राजा और सोनम की शादी 11 मई को ह...