शामली, अगस्त 14 -- नगर में दो उर्वरक दुकानों पर किसानों ने कथित रूप से ब्लैक में खाद बेचने का आरोप लगाया है। इसे लेकर किसानों ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि दुकानदार अपने करीबियों को 20 से 50 कट्टे एकसाथ उठवा रहे हैं। उन्होंने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला में दो उर्वरक दुकानों पर यूरिया और डीएपी की कथित ब्लैक मार्केटिंग को लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों का आरोप है कि दिन-रात लाइनों में खड़े रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रही, जबकि ऊंचे दामों पर चुनिंदा लोगों को खाद बेची जा रही है। गुस्साए किसानों ने ई-रिक्शा में खाद भरते हुए वीडियो भी वायरल की है। किसानों का कहना है कि दुकानदार मनमाने तरीके से खाद का वितरण कर रहे हैं। कुछ लोगों से अधिक कीमत वसूलकर 20 से 50 कट्टे तक खाद बेची जा रही है, जबकि जरूरतमंद किसानों को ...