गोरखपुर, अगस्त 23 -- गोरखपुर। गोरखपुर नगर निगम के जलकल परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठवें दिन श्रद्धा भाव से भगवान का छठ्ठी पूजन किया गया। उसके बाद भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सत्येश कुमार, अवर अभियंता राकेश यादव, अवर अभियंता धीरज वर्मा, सूर्यसेन मल्ल समेत बड़ी संख्या में नगर निगम और जलकल के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...