शामली, दिसम्बर 25 -- शहर के सेंट फ्रांसिस स्कूल स्थित चर्च में क्रिसमस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। देर रात विशेष प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर चर्च में केक काटा गया और लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस-डे की शुभकामनाएं दीं। गुरुवार को दिनभर चर्च में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। देर रात सेंट फ्रांसिस स्कूल एवं चर्च परिसर को बिजली की झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था। प्रभु यीशु सहित विभिन्न आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं। रात 11 बजे विशेष प्रार्थना प्रारंभ हुई। प्रभु यीशु के जन्म का संदेश मिलते ही चर्च परिसर में खुशियों का माहौल बन गया और ईसाई समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक पर्व मनाया। सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोश ने कहा कि प्रभु यीशु ने संसार को...