लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- भगवान शिव जैसा वर पाने और अखंड सौभाग्य की कामना के साथ मनाया जाने वाला हरतालिका तीज का पर्व मंगलवार को पूरे क्षेत्र में उल्लास और परंपरागत ढंग से मनाया गया। पौराणिक शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों ने निर्जला व्रत रखकर मां गौरा पार्वती की पूजा-अर्चना की और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामनाएं मांगीं। धर्मग्रंथों के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए यही व्रत किया था। तभी से सुहागिनों और युवतियों में इस पर्व को लेकर विशेष आस्था है। मंगलवार को शिवमंदिर क्षेत्र, तीर्थ सरोवर और मेला मैदान में दिनभर मेले जैसा माहौल रहा। महिलाओं ने परंपरा के अनुसार मिट्टी से बने कार्तिकेय, गणेश, शिव और पार्वती की प्रतिमाएं खरीदीं या स्वयं बनाकर विधि-विधान से पूजन किया।

हिंदी हि...