जमशेदपुर, जून 6 -- टाटा स्टील जमशेदपुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने कदमा के उलियान में 500 केएलडी सीवेज पंपिंग स्टेशन (एसपीएस) और मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रामम और टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से इन सुविधाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कॉरपोरेट सर्विसेज के चीफ प्रणय सिन्हा, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट प्रमुख वरुण बजाज, मेडिकल सर्विसेज की जीएम विनीता सिंह, यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उलियान में बने 500 केएलडी सीवेज पंपिंग स्टेशन की सुविधा कदमा और शास्त्रीन...