देवरिया, जून 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभा में रविवार को मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनायें सुनायीं। सम सामयिक रचनायें सुनाकर कवियों ने खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर चंद्रभाल सुकुमार द्वारा संपादित पुस्तक समय से जूझते हुए... का लोकार्पण किया गया। सभाध्यक्ष डॉ. जयनाथ मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार दीक्षित और मंत्री डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने मां शारदा को गन्धार्चित धूप समर्पित कर कवि गोष्ठी का शुभारंभ किया। वाणी वंदना के बाद गीतकार दयाशंकर कुशवाहा ने अपनी कविता उर आंगन की सघन छांव में, बैठो दो पल साथ बिताएं... भावपूर्ण गीत प्रस्तुत कर गोष्ठी को ऊंचाई दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार दीक्षित ने यह सदी ठहरी हुई है... कविता से गोष्ठी को नयी दिशा दी। विकास तिवारी विक्की ने मां ...