मैनपुरी, जनवरी 14 -- नगर के मोहल्ला फाजिलगंज में हजरत फाजिल शाह रहमतुल्लाह अलैह का वार्षिक उर्स श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स के तीसरे दिन बाहर से आए मशहूर कव्वालों ने कव्वाली पेश कर समां बांध दिया। अलीगढ़, कासगंज और फर्रुखाबाद से आए कव्वालों ने भर दे झोली मेरी या मुहम्मद, हर दर्द की दवा है मुहम्मद के शहर में, अभी ये दौलत नई-नई है और जिंदगी एक किराये का घर है जैसी कव्वालियां पेश कीं, जिस पर श्रोताओं ने खूब दाद दी। इस मौके पर उलेमाओं ने नात पढ़कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। कार्यक्रम में मौलाना नसीम अजीजी, मौलाना खालिद रजा नूरी, मेराज आलम, आसिफ रजा वाहिदी, हाफिज आरिफ, सैफ रजा, हाफिज शादाब, तस्लीम रजा ,अहमद अली, इमरान चौधरी, आरिफ अली, तौसीफ खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद असलम, अशरफ, सलमान खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...