मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। बिशनपुर उर्फ भीमाठेर लाइनपार स्थित हजरत मौलाना कुतुबउ‌द्दीन शाहवली साहब के पांच दिवसीय 34 वें उर्स की शुरूआत हो गई। उर्स मुबारक की शुरूआत कुरान ख्वानी से की गई। गुरुवार को उर्स मुबारक के दूसरे दिन सुबह से ही दरगाह पर अकीदतमंदों की आमद रहे। सभी ने दरगाह पर चादर पोशी करके नज्र पेश की और मन्नतें मांगी। शाम को उर्स की नमाज के बाद कुल शरीफ का आयोजन किया गया। रात में ईशा की नमाज के बाद महफिले सिमां का आयोजन हुआ। जिसमें कव्वाल गुलाब हबीब पेंटर व रानी चांदनी के बीच मुकाबला हुआ। इस मौके पर तारिक अनवर, मोहम्मद जमील व साहबजादे समेत अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...