रुडकी, सितम्बर 7 -- रविवार को दरगाह साबिर पाक में 757वें सालाना उर्स के मुख्य कार्यक्रम के तहत सुबह दस बजे गुशल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर मजार-ए-मुकद्दस और पूरी दरगाह को गुलाब जल एवं केवड़ा जल से नहलाया गया। सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुसी ने इस पवित्र रस्म का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...