सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। उर्सूलाईन धर्म मिशन संस्था सहित कई लोगों को ठगी का शिकार बनाकर पैसा ठगने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी एम अर्शी ने मंगलवार की शाम प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि रेंगारिह थान क्षेत्र स्थित उर्सूलाईन धर्म मिशन संस्था से 13,43000 रुपए ठगी करने वाले पश्चिम सिंहभूम निवासी जोनसन सीथ उर्फ जोन मुण्डु को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि ठग जोन मुंडू ने मिशन संस्था को भवन निर्माण के लिए निर्माण सामग्री आपूर्ति करने के नाम पर चुना लगाया था। संस्था के द्वारा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की गई थी। एसपी ने बताया कि थाना में मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी जोनसन सीथ उ...