लोहरदगा, दिसम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। उर्सुलाइन कॉन्वेंट विद्यालय लोहरदगा के प्रांगण में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आकर्षक चरणी बनाकर बालक यीशु के जन्म उत्सव को प्रदर्शित किया गया। छात्राओं ने मनमोहक नृत्य,नाटक तथा क्रिसमस गीत के माध्यम से सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में सिस्टर दयावती मिंज, सि पत्रसिया, सि ब्रिजित मौजूद थी। उर्सुलाइन उच्च विद्यालय, उर्सुलाइन मध्य विद्यालय तथा उर्सुलाइन बाल निकेतन की छात्राओं के द्वारा नृत्य, कैरोल गीत तथा मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया गया। सि दयावती ने क्रिसमस से संबंधित जानकारी दी तथा क्रिसमस प्यार और खुशियों का त्योहार है बताया। उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सि असरिता एवम् उर्सुलाइन मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सि बसंती ने आशीर्वचन म...