सासाराम, जनवरी 15 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में गुरुवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख समीरचंद ने की। बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकारी दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना और कालाबाजारी पर रोक लगाना था। बैठक में मौजूद कृषि कर्मियों ने उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि वे निर्धारित सरकारी मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...