मैनपुरी, जनवरी 1 -- क्षेत्र के मोहकमपुर पुलिया के पास कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय किसान शिविर का आयोजन किया गया। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा योजना) के अंतर्गत आरपीएल के माध्यम से आयोजित शिविर में गुरुवार को वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. शौकत अली ने कहा कि आज किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती नहीं कर रहा है, जिसके कारण खेती की लागत लगातार बढ़ रही है और आमदनी घटती जा रही है। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि अधिक पैदावार के लिए अत्यधिक यूरिया और डीएपी का प्रयोग करना गलत धारणा है। वास्तव में डीएपी, यूरिया और पोटाश का असंतुलित प्रयोग मिट्टी को बंजर बना रहा है और कैंसर, शुगर तथा ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि यदि रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करना ही है तो सबसे पहले अपनी मिट्टी की जांच अवश्य कराए...