मऊ, जुलाई 15 -- मऊ। जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्त ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनपद में उर्वरक आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की। निर्देशित किया कि किसी भी दशा में उर्वरक की कालाबाजारी, टैगिंग एवं ओवररेटिंग नहीं होनी चाहिए। यदि इस संबंध में शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को उनकी जोत के अनुसार गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। समस्त उर्वरक विक्रेता अपने-अपने उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर स्टॉक बोर्ड एवं रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को आसानी से उर्वरकों के मूल्यों की जानकारी हो सके। निरीक्षण के दौरान स्टॉक बोर्ड एवं रेट बोर्ड नहीं पाए जाने पर या शिकायत प्राप्...