लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन उर्वरक कंपनियों ने जनवरी 2026 के लिए अब तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत आपूर्ति नहीं की है, उनके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। श्री शाही शुक्रवार को विधान भवन स्थित समिति कक्ष संख्या-80 में प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता और उसकी सुचारू आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सहकारिता राज्यमंत्री जे.पी.एस. राठौर सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न उर्वरक उत्पादक कंपनियों संस्थाओं जैसे इफको, कृभको, चम्बल और एनएफएल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। समीक्षा करते हुए श्री शाही ने स्पष्ट किया कि रबी सीजन 2025-26 के लिए किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। इसके...