नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली। इंडियन माइक्रो-फर्टिलाइजर्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने आम बजट से पहले केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफसीओ) के तहत अधिसूचित सभी उर्वरकों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लागू किया जाए। उद्योग निकाय ने इसके अलावा अतिरिक्त जीएसटी क्रेडिट के रिफंड की प्रक्रिया तेज करने और एक एकीकृत लाइसेंसिंग प्रणाली लागू करने की मांग की। एसोसिएशन ने जीएसटी 2.0 को इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक सुधार बताया और कहा कि निर्माता अब कुछ इनपुट पर उल्टी शुल्क संरचना का सामना कर रहे हैं, जहां कच्चे माल और सेवाओं पर तैयार उत्पादों की तुलना में अधिक जीएसटी लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...