चंदौली, जनवरी 24 -- चंदौली, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धरती माता बचाओ समिति की बैठक हुई। इसमें उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग को नियंत्रित करने, औद्योगिक इकाइयों में उर्वरकों के डाइवर्जन को रोकने, उर्वरकों के अवैध परिसंचलन, कालाबाजारी, ओवर रेटिंग रोकने, मृदा में संस्तुत मात्रा के अनुरूप उर्वरकों के प्रयोग एवं जैविक उर्वरकों के अधिक प्रयोग, और मृदा स्वास्थ्य में अनुकूल परिवर्तन लाने के लिए किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा मृदा स्वास्थ्य की जानकारी के अभाव में रसायनिक उर्वरकों का अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है। इस संबंध में कृषि विभाग सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की ओर से किसानों को जागरूक किया जाए। उर्वरकों के संतु...