हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर किसानों को उर्वरकों के संतुलित उपयोग करने का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खेती किसानी के क्षेत्र में विविध नवाचार करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित का भी सुझाव दिया। डीडीसी ने जिला कृषि पदाधिाकरी डॉ. विकास कुमार को प्रशिक्षण शिविर में उर्वरक विक्रेताओं एवं उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया। जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि जिले में रबी फसलों का समेकित लक्ष्य 55350.85 हेक्टेयर के विरुद्ध 53505.212 हेक्टेयर में रबी खेती ह...