गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- गाजियाबाद। विकास भवन में बुधवार को उर्वरक निगरानी समिति और धरती माता बचाओ अभियान समिति की बैठक हुई। बैठक में सीडीओ अभिनव गोपाल ने उर्वरकों की जमाखोरी, कालाबाजारी और ओवररेटिंग न होने को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं उर्वरक विक्रेताओं को किसानों की जोत के आधार पर पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का वितरण करने के लिए निर्देशित किया। विकास अधिकारी ने धरती माता बचाओ अभियान का प्रचार, प्रसार ग्राम चौपाल, किसान दिवस, किसान गोष्ठी व सोशल मीडिया के माध्यम से करने के लिए अधिकारियों को कहा। बैठक में कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...