बेगुसराय, जनवरी 14 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। बखरी व चेरियाबरियारपुर विघानसभा क्षेत्र हसनपुर चीनी मिल से एकदम सटा हुआ क्षेत्र है। गन्ना उत्पादक किसान व कार्यकर्ताओं की समस्या हमारा मुख्य केंद्र बिंदु है। किसानों की किसी प्रकार की समस्या पर याद किये जाने पर सेवा में खड़ा रहेंगे। ये बातें बखरी विधायक सह बिहार सरकार के गन्ना मंत्री संजय पासवान ने मंगलवार की शाम एकंबा निवासी उपेंद्र गुप्ता के आवास पर भाजपा दक्षिणी मंडल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कहीं। मौके पर विधानसभा से जुटे कार्यकर्ताओं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि यूपी के मुकाबले अपने बिहार में एक सप्ताह में किसानों का भुगतान किया जा रहा है। समय-समय पर किसानों के हित में हमारा विभाग गन्ना मूल्य की वृद्धि भी कर रही है। उन्होनें यूरिया खाद की समस्या को लेक...