प्रयागराज, जनवरी 25 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक या प्रशिक्षित स्नातक) की उर्दू और संगीत विषय की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कानपुर नगर के 21 केंद्रों पर कराई गई। नौ से 11 बजे की पहली पाली में उर्दू विषय के 120 पदों के लिए पंजीकृत 8765 अभ्यर्थियों में से 55.68 प्रतिशत उपस्थित रहे। तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में संगीत विषय के 65 पदों के लिए पंजीकृत 3729 अभ्यर्थियों में से लगभग 50.25 फीसदी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...