फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। शहर के डॉ.भीमराव आंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मंगलवार को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की यौम ए पैदाइश पर कौमी यौम ए तालीम, और यौम ए उर्दू, मनाया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और गज़ल प्रतियोगिता कराई गई। उर्दू शायरी में कौमी यकजेहती, विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की जैनब प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की नाज़ द्वितीय एवं बीए प्रथम वर्ष की हसीना बेगम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गज़ल प्रतियोगिता में अलीशा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम, जु़बैदा बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय और जैनब खान बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही भाषण-प्रतियोगिता में प्रो प्रशांत द्विवेदी, डॉ मधुलिका श...