साहिबगंज, सितम्बर 2 -- उर्दू मध्य विद्यालय भवन जर्जर, खतरे में बच्चों की सुरक्षा पतना। प्रखंड के महगामा स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। स्कूल भवन के छत का पलस्टर झड़कर गिरते रहता है। खिड़की का छज्जा जर्जर होकर लटका हुआ है। बारिश के समय एक कमरे में बहुत अधिक पानी का रिसाव होता है। दीवारें भी फाटने लगी है। दरअसल, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय महगामा मुस्लिम बहुल गांव के बीच स्थित है। जहां तीन शिक्षक है, व 270 विद्यार्थी नामांकित है। यहां 96 फीसदी बच्चे उर्दू पढ़ने वाले हैं। दिलचस्प बात है कि इस स्कूल में एक भी उर्दू शिक्षक नहीं हैं। हालांकि विद्यालय का संचालन उर्दू स्कूल के नियमानुसार ही चलता है। रविवार को स्कूल खूला रहता है। शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी रहती है। ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उर्दू शिक...