आरा, दिसम्बर 24 -- बिहिया, निज संवाददाता। बगही स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। स्कूल की जर्जर स्थिति देख वे व्यवस्था पर बिफर पड़े। सांसद ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है कि 100 साल बाद भी शिक्षा के लिए लोग कमरों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय की जमीन दान देने वाली कमरुनिशा को श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र इकबाल खान को सम्मानित किया। जदयू नेता लाल बहादुर महतो ने शिक्षा विभाग की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मात्र पांच डिसमिल में स्कूल चलना दुखद है। उन्होंने ग्रामीणों से प्लस टू विद्यालय की मांग रखने की अपील की। इस दौरान समाजसेवी साजिद खान ने स्कूल के लिए अपनी पारिवारिक सहमति से 30 डिसमिल जमीन दान देने की घोषणा कर मिसाल पेश की। अध्यक्षता मंजूर हाफिजी ने और ...