मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता :: शहर के आमगोला रोड, कलमबाग रोड, अघोरिया बाजार, जकारिया कॉलोनी, नीम चौक, कच्ची-पक्की इलाके में बुधवार शाम तीन घंटे तक बिजली गुल रही। इससे इन इलाकों में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए विभाग ने शाम में उपभोक्ताओं के नाम सूचित प्रसारित करते हुए धैर्य बनाए रखने की अपील भी की। बताया गया कि भिखनपुरा पावर ग्रिड रामदयालु बिजली आफिस स्थित उर्जा नगर पावर सब स्टेशन को आ रही 33 केवी का रामदयालु गोलंबर का केबल पंचर हो गया था। इसके कारण शाम करीब सात बजे से 10 बजे तक उर्जानगर पावर सब स्टेशन की बिजली पूरी तरह ठप रही। इससे इन इलाकों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति कायम रही। तमाम कोशिशों के बाद जब पंचर केबल दुरुस्त नहीं हो सका तो रात 10 बजे दूसरे स्रोत से विद्युत की आपूर्ति...