गोरखपुर, जून 2 -- उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद उरुवा थाना क्षेत्र के दशवतपुर पुल के पास पुलिस ने नियम विरुद्ध तरीके से बालू लदे तीन ट्रकों को थाने पर लाकर सीज कर दिया। तीन ट्रकों में एक ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था। सभी ट्रक गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर के समीप बालू घाट से बालू लेकर शहर की ओर जा रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि सभी ट्रकों में ओवरलोड बालू लदा था। सभी गाड़ियों में पीछे न तो नंबर प्लेट लगा था और मौके पर कोई कागज भी नहीं था। जब सभी गाड़ियों की जांच की गई तो एक ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था। इस मामले में सभी ट्रकों को सीज कर खनन विभाग के साथ ही आरटीओ को भी अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...