गंगापार, जनवरी 13 -- उरुवा, हिन्दुस्तान। उरुवा बाजार से मेजा व ऊंचडीह मार्ग एवं ब्लॉक मुख्यालय के सामने सड़क किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जो स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत बयां कर रही है। सड़ांध और बदबू से लोगों का हाल बेहाल है। सड़क किनारे जमा कूड़ा-कचरा बाजार वासियों के लापरवाही का नतीजा है। दुकानों और घरों से निकलने वाला कचरा सड़क के किनारे फेंक दिया जाता है। जिससे कूड़े का अंबार लग जाता है। वहीं दिनों दिनों तक साफ-सफाई न होने के कारण कूड़े के ढेर से सडांध और बदबू फैलने लगता है। उरुवा बाजार (चौराहा) पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है। कूड़े के ढेर से पैदा होने वाले मच्छर मक्खियां व्यवसाईयों के खाद्य पदार्थ पर बैठती हैं, जिसका आम जनमानस के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। बहरहाल साफ सफाई सभी की नैतिक जिम्मेदारी ...