उरई, सितम्बर 23 -- उरई। संवाददाता लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करके अवैध रूप से उरई की चुर्खी रोड पर हजारों बोरी खाद को डंप करना विक्रेता को महंगा पड़ गया। अफसरों ने छापामार कर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया है और कार्रवाई के लिए अभिलेख मांगे गए हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायत के क्रम में उप जिलाधिकारी उरई नेहा ब्याडवाल, अपर जिला कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चुर्खी रोड विकास प्राधिकरण उरई के पीछे मुहल्ला में बालाजी एंटरप्राइजेज पर छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 1050 बोरी उर्वरक बरामद की। मौके पर संचालक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। विगत वर्ष भी जनपद में बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक पकड़ी गई थी। किसानों को धोखा न मिले और उन्हें समय पर सही दर पर शुद्ध उर्वरक उपलब्ध हो, इसलिए दस्ता...