उरई, दिसम्बर 30 -- जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र के खर्रा में मंगलवार सुबह खेतों की तरफ खंदक में गांव के अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर आई पुलिस ने छानबीन की तो पता चला अधेड़ की कुल्हाड़ी मार कर हत्या की गई है जो सोमवार देर शाम को गांव के दो दोस्तों के साथ पार्टी मनाने की बात कह कर निकला था। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज री है। इसमें एक को पुलिस में हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार सुबह ग्राम खर्रा में भगवान सिंह कुशवाहा के खेत के पास खंदक में अधेड़ का शव ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के 45 वर्षीय हरिनारायण उर्फ कल्लू पाल के रूप में की और जानकारी परिजनों व पुलिस को को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच पूछत...