उरई, मई 31 -- एट (उरई)। नेशनल हाईवे के कस्बा एट के बाहर तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारकर उसी पर पलट गया। हादसे में कार सवार जीजा-साले की दबकर मौत हो गई। दोनों एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शिरकत कर लौट रहे थे। पुलिस ने उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उरई शहर के मुहल्ला पटेल नगर डिग्गीताल निवासी 48 वर्षीय नितेश शर्मा उर्फ भंडारी शर्मा मास्टर अपने साले मुहल्ला सुशील नगर निवासी राहुल शर्मा के साथ शुक्रवार की रात को कार से एट राहुल शर्मा के दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे। रात करीब 12 बजे वहां एट से लौटते समय जैसे ही उनकी कार झांसी-कानपुर हाईवे पर कस्बा एट के बाहर पहुंची तो झांसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी और उसी पर जा पलटा। सूचना के बाद एट थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मौके...