नई दिल्ली, अगस्त 17 -- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं। एक्टर अक्सर अपने फैंस के साथ X पर जुड़ते हैं और उनके सवालों का जवाब देते गए हैं। इस दौरान वो ऐसे यूजर्स के सवालों का भी जवाब देते हैं जो उन्हें कमतर समझने की कोशिश करते हैं। शाहरुख अपने जवाब देने के अंदाज से ही दिल जीत लेते हैं। अब हाल में शाहरुख ने X पर फिर से आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी हाजिर जवाबी सवाल पूछने वाले यूजर्स को हैरान कर दिया।रिटायरमेंट के सवाल पर जवाब हाल में शाहरुख खान से एक यूजर ने उन्हें रिटायर होने के लिए बोल दिया। यूजर ने लिखा, "भाई अब उम्र हो गई है रिटायरमेंट ले लो। दूसरे लोगों को आगे आने दो।" इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, "भाई तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए फिर कुछ अच्छा सा पूछना। ...