पटना, जून 11 -- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके 78वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें अपनी संस्कृति में बदलाव लाने की सलाह दी है। श्री मांझी ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में लालू जी आप जिस तरह तलवार से केक काट रहे हैं वो आखिर समाज को क्या संदेश देता है? लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहे हैं। गलती से बेटवा कुछ बन गया तो एके-47 से केक को उड़ाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि लालू जी को यह समझना होगा कि अब बिहार में लाठी और तलवार का दौर खत्म हो चुका है। उनको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि बिहार की जनता ने आखिर दो दशक से उन्हें विपक्ष में क्यों बिठा रखा है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...