भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नए साल में पुलिस विभाग के लिए बहुत कुछ नया होने वाला है। वर्ष 2026 में नए भवन और विभिन्न कार्यालयों के साथ ही नए टीओपी का भी तोहफा मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि पुलिस के विभिन्न इकाइयों के कार्यालय के लिए नया संयुक्त भवन बनकर तैयार है। तिलकामांझी रोड में तैयार हुए इस भवन में पुलिस मुख्यालय की कई इकाइयों का कार्यालय शिफ्ट होगा। अब जिला मुख्यालय के उक्त भवन में विशेष शाखा, सीआईडी (क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट), एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के साथ ही अन्य इकाइयों के कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा। संयुक्त भवन विशेष रूप से मुख्यालय की पुलिस इकाइयों के जिला कार्यालय में ही तैयार किया गया है। कई थानों को मिल जाएगा नया भवन नए साल में जिले में पुलिस विभाग के नए भवनों का भी उद्घाटन होने की संभावना है। औ...